पांकी (पलामू) : चंदवा-मेदिनीनगर मार्ग पर पांकी क्षेत्र की कारीमाटी घाटी में नकाबपोश आठ अपराधियों ने दिन-दहाड़े बस यात्रियों से लूटपाट की. विरोध करने पर कई यात्रियों से मारपीट भी की. घटना बुधवार दिन के दो बजे की है. सड़क लुटेरों ने श्रीराम बस के एजेंट राजू से 1500 व मोबाइल, उपेंद्र सिंह से 2000 व दो मोबाइल, ईश्वरी सिंह से 1500 व मोबाइल, विनोद गोस्वामी से 1500 व मोबाइल, दिलीप चौधरी से 1800 रुपये व दो मोबाइल लूट लिये.
इस संबंध में पांकी थाना में मामला दर्ज किया गया है. बताया गया है कि अपराधियों ने नकद समेत करीब एक लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.