विस्थापित संघर्ष मोरचा : बोकारो : विस्थापित संघर्ष मोरचा शाखा टांड़ बालीडीह की बैठक शाखा कार्यालय बालीडीह में बुधवार को हुई. अध्यक्षता मांगत कपरदार व संचालन संजय कुमार ने किया. झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को समर्थन देकर विजय बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सुधीर कुमार हेंब्रम, काली चरण गोस्वामी, सुरेश कुमार, जयदेव मांझी, अजीत रजवार, राम चंद्र कपरदार, प्रदीप आदि उपस्थित थे.
झारखंड कुरमी महासभा : बेरमो : झारखंड कुरमी महासभा के प्रदेश सचिव दिगंबर महतो ने कहा कि मंगलवार को रामगढ़ स्थित पटेल छात्रवास में झारखंड कुरमी महासभा एवं पटेल विचार मंच के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक महासभा के अध्यक्ष ब्रजकिशोर गांधी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से वर्तमान लोस चुनाव में प्रदेश स्तर पर कुरमी समाज के उम्मीदवारों को लोकसभा में मदद कर विजयी बनाने का आह्वान किया गया. इस बाबत बैठक में कुरमी समाज एवं पटेल विचार मंच से आह्रान किया गया.
धोबी महासंघ : फुसरो नगर : अखिल भारतीय धोबी महासंघ की एक बैठक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोविंद रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गिरिडीह लोस के यूपीए प्रत्याशी जगरनाथ महतो को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया गया. श्री रजक ने कहा कि प्रत्याशी श्री महतो के कार्य व जनता से सीधे जुड़ाव के कारण संघ उन्हें समर्थन दे रहा है.
बैठक में विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर मनोज कुमार रजक, रासबिहारी रजक, अजरुन रजक, उमेश रजक, दिनेश रजक, महावीर रजक, जीवन लाल रजक, विकास रजक, ललन आनंद कर, बैजू रजक, विनय रजक, सीताराम रजक, सुधीर रजक, मोहन रजक आदि उपस्थित थे. संचालन सुखदेव रजक व मनोज कुमार ने किया.