जमशेदपुर : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बोकारो से टाटानगर आ रहे बारातियों की सामान पर पुरुलिया स्टेशन के करीब चोरों ने हाथ साफ कर दिया. ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पर पहुंचते ही बारातियों ने जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया है कि चोरों ने दुल्हन के लिए जा रही गहनों व अन्य सामान पर अचंभित रूप से हाथ साफ कर दिया. चोरी गयी गहने लाखों रुपये के बताये गये हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोकारो सेक्टर-2 के जयबहादुर लाल श्रीवास्तव की बारात पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से टाटानगर आ रही थी. चलती ट्रेन में पुरुलिया स्टेशन के समीप अज्ञात चोरों ने कोच संख्या-5 में लाखों के गहने पर हाथ साफ किया. टाटानगर जीआरपी ने केस पुरुलिया जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है.
चोर गिरोह के चार सदस्यों को जेल. ट्रेनों में यात्रियों के सूटकेस और अटैची का ताला तोड़ने वाले गिरोह के चार सदस्यों को बुधवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेजा गया. सरगना समेत पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी हुई.