यहां देर रात को अावारा कुत्तों का झुंड एक घर में घुस गया और बाड़े में रखी गयी चार बकरियों को नोंच कर मार डाला. घर के मालिक शाहनवाज कुरैशी ने बताया कि मोहल्ले के कुत्ते अब आक्रामक हो गये हैं.
बकरियों के मरने से उन्हें काफी हानि उठानी पड़ी है. स्थानीय लोगों के अनुसार हरिजन बस्ती, वाईएमसीए रोड, इदरीश कॉलोनी में भी कुत्तों का आतंक है. यहां भी देर रात को लोगों को काटने के लिए कुत्ते दौड़ पड़ते हैं. अभी तक इन मोहल्ले में 50 से अधिक मुर्गियों को इन कुत्तों ने मार डाला है.