19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भानु कंस्ट्रक्शन पर फाइनांस कंपनी का दबाव, रोके वाहन

रांची : मिड डे मिल का 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने से सुर्खियों में अाये भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी की परेशानी बढ़ने लगी है. 24 करोड़ रुपये की लेनदारी को लेकर एसबीअाइ की हटिया शाखा द्वारा डीआरटी में जाने के बाद अब श्रेयी फाइनांस कंपनी ने भी भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लेनदारी को लेकर दबाव बढ़ा […]

रांची : मिड डे मिल का 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने से सुर्खियों में अाये भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी की परेशानी बढ़ने लगी है. 24 करोड़ रुपये की लेनदारी को लेकर एसबीअाइ की हटिया शाखा द्वारा डीआरटी में जाने के बाद अब श्रेयी फाइनांस कंपनी ने भी भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लेनदारी को लेकर दबाव बढ़ा दिया है.

लेनदारी क्लीयर नहीं होने पर फाइनांस किया गया महिंद्रा कंपनी की छह हाइवा और हुंडई की एक एक्सीवीटर को श्रेयी कंपनी जब्त करने की कार्रवाई करेगी. फिलहाल उक्त वाहनों को आरा जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर बक्सर रोड में बामतली नामक गांव साइट पर कंपनी ने रोक रखा है. हालांकि भानु कंस्ट्रक्शन द्वारा यह दावा किया गया कि उक्त वाहन अब भी हमारे कब्जे में है. लेनदारी क्लीयर करने को लेकर श्रेयी फाइनांस के अधिकारियों से बातचीत चल रही है.

बताया जा रहा है कि मिड डे मिल के 100 करोड़ रुपये में से 24 करोड़ रुपये की लेनदारी क्लीयर करने में अक्षम भानु कंस्ट्रशन की स्थिति को देखते हुए श्रेयी फाइनांस ने भी लेनदारी क्लीयर करने की कवायद शुरू कर दी है. उक्त छह हाइवा और एक एक्सवीटर को भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी ने श्रेयी फाइनांस से फाइनांस कराया था. उल्लेखनीय है कि मिड डे मील का 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन में ट्रांसफर होने के मामले का खुलासा सबसे पहले प्रभात खबर ने किया था. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी कि एसबीआई बैंक से रुपये ट्रांसफर होने के बाद भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उस रुपये से कई मशीनरी व महंगी गाड़ियां खरीद ली थी. कुछ रुपये दूसरी कंंपनियों के एकाउंट में भी ट्रांसफर किये गये थे. इसमें से एक कंपनी ओड़िशा की नव दुर्गा है, जिसे भानु कस्ट्रक्शन द्वारा 10 करोड़ रुपये दिये गये थे.

लेकिन उक्त कंपनी अब भानु को पैसा वापस नहीं कर रही है. इसको लेकर भानु कंस्ट्रक्शन ने सिविल कोर्ट में नव दुर्गा के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज करायी है. इसकी सुनवाई दिसंबर में होनी है. उधर, लेनदारी क्लीयर नहीं करने पर एसबीआइ ने भानु कंस्ट्रक्शन के तमाम खातों को फ्रिज कर दिया था. इसमें से कुछ खातों को डिफ्रिज करने के लिए भानु कंस्ट्रक्शन ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, ताकि वह लेनदारों को पैसा दे सके. यह जानकारी कंपनी की जीएम अलका सिंह ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें