रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां दावा किया कि यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की कोई लहर नहीं है बल्कि यहां जनता की लहर है जो झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस और राजद गठबंधन के पक्ष में है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विशेष साक्षात्कार में दावा किया कि देश के अन्य हिस्सों के इतर झारखंड में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पक्ष में कोई लहर नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह जनता की लहर सत्ताधारी गठबंधन में शामिल दलों झामुमो-कांग्रेस-राजद के पक्ष में है और इसका सीधा प्रभाव चुनाव परिणामों में देखने को मिलेगा. हेमंत ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस से समझौते के अनुसार जिन चार सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड रही है वह सभी उनकी पार्टी के खाते में जायेंगे.
झारखंड की चौदह में से चार सीटों पर झामुमो, नौ पर कांग्रेस और एक लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्वयं जमशेदपुर, गिरिडीह, दुमका और राजमहल लोकसभा सीटों पर चुनाव लड रही है जिनमें से गिरिडीह और जमशेदपुर में झारखंड में मतदान के कल होने वाले दूसरे चरण में मतदान होना है.हेमंत सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इन आम चुनावों के परिणाम का उनके नेतृत्व में राज्य में चल रही गठबंधन सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में उनकी पार्टी को कांग्रेस और राजद के साथ चुनाव पूर्व हुए गठबंधन का सीधा लाभ मिल रहा है.
हेमंत सोरेन ने दावा किया, ‘‘झामुमो, कांग्रेस और राजद में चुनाव से पहले हुए समझौते के चलते तीनों दलों को लाभ हो रहा है क्योंकि इससे समान विचारधारा के लोग एकजुट हो गये हैं.’’ झामुमो विधायकों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुमरू और विद्युत वरण महतो के भाजपा में शामिल होने का पार्टी पर प्रभाव पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और ऐसा सिर्फ झामुमो में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस तरह की दलबदल की स्थितियां अन्य राजनीतिक पार्टियों में भी बनी हैं.
पार्टी विधायकों के भाजपा में जाने को उन्होंने अपनी पार्टी की मजबूती का लक्षण बताया और कहा कि वास्तव में उनकी पार्टी में सेंधमारी करने वाली भाजपा की इससे कमजोरी उजागर होती है.झामुमो से भाजपा में शामिल हुए हेमलाल मुमरू को भाजपा ने राजमहल लोकसभा सीट से और विद्युतवरण महतो को जमशेदपुर की प्रतिष्ठापरक सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
झामुमो ने जहां संथाल परगना की राजधानी मानी जाने वाली दुमका सीट से पार्टी के मुखिया शिबू सोरेन को मैदान में उतारा है वहीं राजमहल से कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए विजय हंसदा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन दोनों ही सीटों पर तीसरे चरण में 24 अप्रैल को मतदान होगा. झामुमो ने जमशेदपुर से टाटा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी निरुप मोहंती और गिरिडीह से स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है.