31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है स्प्रिंग थंडर

रांची: झारखंड की पृष्ठभूमि पर एक और फिल्म-स्प्रिंग थंडर दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हॉलीवुल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणाधीन इस फिल्म के निर्देशक श्रीराम डाल्टन हैं. श्रीराम डाल्टन डाल्टेनगंज के निवासी हैं. एक अरसे से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. मंगलवार को श्रीराम ने संवाददाता सम्मेलन में […]

रांची: झारखंड की पृष्ठभूमि पर एक और फिल्म-स्प्रिंग थंडर दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हॉलीवुल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणाधीन इस फिल्म के निर्देशक श्रीराम डाल्टन हैं. श्रीराम डाल्टन डाल्टेनगंज के निवासी हैं. एक अरसे से बॉलीवुड में सक्रिय हैं.

मंगलवार को श्रीराम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले डेढ़ महीने से पलामू, गढ़वा, नेतरहाट, बेतला, डाल्टेनगंज सहित अन्य हिस्से में फिल्म की शूटिंग हो रही है. फिल्म फिक्शन है. इसमें झारखंड की राजनीति, खदानों पर मल्टीनेशनल कंपनियों की नजर, जमींदारी व्यवस्था और झारखंड का सामाजिक ताना-बाना नजर आयेगा. फिल्म निर्माण में बहुत ही छोटी टीम लगी है.

अगले वर्ष फरवरी तक फिल्म की शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है. मुख्य किरदार में बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता आकाश खुराना नजर आयेंगे. आकाश खुराना ने कहा कि वह आज ही रांची पहुंचे हैं. अपना किरदार और फिल्म समझ रहे हैं. फिल्म के अन्य किरदार रविभूषण भारतीय, जोसेफ हैं. फिल्म में जर्मन अभिनेत्री भी होंगी.

आदिवासी अभिनेत्री की हो रही तलाश : श्रीराम ने बताया कि फिल्म के लिए एक आदिवासी अभिनेत्री की तलाश है. अगर कोई अच्छी अभिनेत्री मिलती है, तो उसे जरूर मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें