– धनबाद में बोले नरेंद्र मोदी, पहले गुब्बारा, अब टॉफी-टॉफी की रट किया वादा
– प्रधानमंत्री सिंचाई योजना लागू करेंगे
– देश के सभी राज्यों में फसल पर खर्च और 50 प्रतिशत लाभ का पारा मीटर तय कर फसल का एक समान समर्थन मूल्य तय होगा
– युवाओं को रोजगार देंगे
धनबाद/हजारीबाग/देवघर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड में तीन सभाएं की. उन्होंने कहा : भाजपा में श्रेष्ठ नेताओं की टीम है, जो गहरे चिंतन और विचार-विमर्श करती है. इसमें लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेता हैं. अब मुसीबत यह कि ऐसे विद्वान लोग राष्ट्रीय मुद्दों पर किससे बहस करें, क्योंकि शहजादे में तो अभी बचपना है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा : विपक्ष में ऐसा खिलाड़ी आया है, जिसके दिमाग से बचपना जाता नहीं.
उनके होठों पर 10 दिनों से गुब्बारा-गुब्बारा था. बच्चों का स्वभाव बदलते रहता है. जब गुब्बारा से मन भर जाता है, जो टॉफी की मांग करने लगता है. अब टॉफी-टॉफी पकड़ा है. यह हाल शहजादे का है. मेरे नसीब में टॉफी तो नहीं, रेल के डिब्बे में चाय बेचना रहा. नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग के मटवारी मैदान में, दुमका के बासुकिनाथ में और धनबाद के करकेंद स्थित नेहरू पार्क में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
सरकार बनी, तो बेरोजगारों को होगा फायदा : नरेंद्र मोदी ने धनबाद में कहा : यदि भाजपा को 300 सीटें मिलीं, तो मजबूत और स्थायी सरकार देंगे. इससे सबसे अधिक फायदा बेरोजगार नौजवानों को होगा. बुजुर्गो ने तो निर्णय ले लिया है. नौजवानों का भविष्य दावं पर है. इसलिए नौजवान आगे बढ़ें. धनबाद के लोगों की आइएसएम को आइआइटी बनाने की मांग पूरी नहीं की गयी. यदि इसे आइआइटी का दरजा मिल जाता, तो यह विश्वस्तरीय तकनीकी संस्थान के रूप में जाना जाता. धनबाद की धरती कोल कैपिटल है. इसने भारत को बहुत कुछ दिया है, लेकिन दिल्ली में बैठे लोगों ने धनबाद का धन्यवाद नहीं किया, बल्कि इसे बरबाद कर दिया. यहां की खदानों में आग लगी है, लेकिन 10 वर्षो में कांग्रेस की सरकार ने इस आग को बुझाने के लिए उच्च तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया.
यूपीए ने एनटीपीसी का काम अटका दिया : हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा : लोकसभा चुनाव के बाद संसद में हाई रेज्यूलेशन के सीसीटीवी कैमरा लगाने पड़ेंगे. संसद के अंदर किस कोने में कांग्रेस के सांसद बैठे हैं, कैमरा उसका पता लगायेगा.
उन्होंने कहा : झारखंड जैसे छोटे राज्य इतनी ताकत दिखा रहा है कि लगता है कि दिल्ली की सरकार को बचने नहीं देगा. अगर पूरा हिंदुस्तान लग जायेगा, तो कांग्रेस का क्या होगा. उन्होंने कहा : यूपीए ने एनटीपीसी का काम अटका दिया. अटल बिहारी वाजपेयी के रुके काम को दोबारा शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना लागू करेंगे. देश के सभी राज्यों में फसल पर खर्च और 50 प्रतिशत लाभ का पारा मीटर तय कर एक समान फसल का समर्थन मूल्य तय होगा.
कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया : दुमका के बासुकिनाथ में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा : झारखंड में इको टूरिज्म की अपार संभावना है. पर दिल्ली की सरकार को इससे कोई मतलब नहीं रहा. उनके राज में टूरिज्म बढ़े या नहीं टेररिज्म बढ़ता जा रहा है. झारखंड की धरती को खून से लाल करने से विकास नहीं होगा. इसलिए भाजपा का संकल्प है कि आदिवासियों के कल्याण को प्राथमिकता दी जायेगी. अटल जी ने झारखंड दिया. आदिवासियों के लिए अलग मंत्रलय बनाया, मंत्री बनाया, उनके विकास की योजनाएं बनायी. उन्होंने कहा : आदिवासी समाज सबसे पुरातन है. पर कांग्रेस को आदिवासियों की याद नहीं आयी. इसलिए अटलजी के झारखंड को, यहां की युवा पीढ़ी, आदिवासी व हर तबके के लोगों को समृद्ध झारखंड देना है.
कांग्रेस पर हमला
नरेंद्र मोदी ने तीन चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर जम कर हमला किया. कहा : कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बन गयी है. कांग्रेस ने पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. मां-बेटे की सरकार की रिपोर्ट के आधार पर एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज से मिलनेवाले रोजगार में 57 प्रतिशत गुजरात में और 43 प्रतिशत रोजगार पूरे हिंदुस्तान में मिला है. उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के भारत को गंदा और मैला देश कहे जाने पर आड़े हाथों लिया. कहा : भाजपा की सरकार बनी तो स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में विशेष भूमिका निभाने वाले राज्य को विशेष पैकेज दिया जायेगा.
कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी
– करकेंद की सभा में बोले मोदी कि
– कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बन गयी है
– कितना भी चिंतित व्यक्ति हो, कभी मुस्कराता अवश्य है, लेकिन पीएम को किसी ने हंसते-मुस्कुराते नहीं देखा
– कांग्रेस ने पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वायदा किया था, पर उसे पूरा नहीं किया
– भाजपा की सरकार बनी, तो स्वच्छ – पेयजल उपलब्ध कराने में विशेष भूमिका निभानेवाले राज्य को विशेष पैकेज दिया जायेगा
– धनबाद में भारत को बहुत कुछ दिया है, पर दिल्ली में बैठे लोगों ने धनबाद का धन्यवाद नहीं किया, बल्कि इसे बरबाद कर दिया
– आइएसएम को आइआइटी बनाने की मांग पूरी नहीं की गयी. इस आइआइटी का दरजा मिल जाता, तो धनबाद विश्वस्तरीय तकनीकी संस्थान के रूप में जाना जाता
युवाओं का भाग्य बदल देंगे
मोदी ने कहा कि पांच करोड़ लोगों ने मनरेगा के तहत रोजगार के लिए अरजी दी थी, पर देश में 45 लाख लोगों को ही रोजगार मिल पाया. उन्हांेने 18 से 28 साल के नौजवानों से कहा कि अगर उनकी बात उन्हें सही लगे, तो वे उनके साथ चल पड़ें और वे उनका भाग्य बदल देंगे.
प्रधानमंत्री पर चुटकी ली
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी चुटकी ली. कहा : कितना भी चिंतित व्यक्ति हो, कभी मुस्कुराता अवश्य है. लेकिन पीएम को किसी ने हंसते-मुस्कुराते नहीं देखा. उन्होंने संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की चर्चा करते हुए कहा : किताब के लेखक से पीएम परिवार काफी नाराज है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बेटी का एक बयान देखा.
उन्होंने संजय बारू के बारे में कहा कि उसने गद्दारी की है. इस बयान का मतलब यह निकाल रहा हूं कि घर की बात को बाहर नहीं बताना चाहिए. अब मैं सोचता हूं कि पिछले 10 साल में मनमोहन सिंह के बारे में कठोर वाक्य क्यों बोला. किताब से पता चलता है कि पीएम का तो कोई दोष ही नहीं है, सारा दोष मां-बेटे का है. सारी बरबादी के कारण मां-बेटे हैं.