बड़बिल : क्योंझर लोकसभा और चंपुआ विधानसभा में बीजद प्रत्याक्षियों को जीत सुनिश्चित कराने के लिए फिल्मी सितारे भी उतर आये. चंपुआ विस से टीवी हास्य कलकार पप्पू पम पम और क्योंझर लोकसभा में शकुंतला लागुरी के प्रचार अभियान में मंगलवार को रवीना टंडन ने बड़बिल स्थित महोत्सव मैदान में आयोजित सभा में पहुंची.
हालांकि इस सभा में रवीना के अलावा सन्नी दयोल को भी आना था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे नहीं आये. तय समय दोपहर 1.15 के स्थान पर 2.10 में रवीना का हेलीकॉप्टर मैदान में उतरा. घंटों से सितारों का इंतजार कर रहे लोगों को यह जानकर मायूसी हुई कि सन्नी नहीं आये है. हालांकि बेकाबू भीड़ ने रवीना की झलक पाने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ने तक का प्रयास किया. रवीना ने बच्चों को ऑटोग्राफ दिया तो बीजद प्रत्याशी पप्पू और शकुन्तला लागुरी को वोट देने की अपील भी की.
श्मतदान केंद्र बदला, ग्रामीण करेंगे वोट बहिष्कार