चुनावी सभा में नमो पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा
उधवा : केंद्रीय पार्टी भाजपा व कांग्रेस का काम के वल झारखंड के खनिज संपदा को लूटना है. अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, मधु कोड़ा जैसे लोगों को मुख्यमंत्री बनाकर झारखंड के खनिज संपदा को लूटा गया. यह बातें मंगलवार को झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने प्रखंड क्षेत्र के अमानत में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री मरांडी पार्टी प्रत्याशी डॉ अनिल मुमरू के पक्ष में मतदान करने का अपील की.
कहा कि राज्य सरकार खदान के साथ-साथ नदी किनारे के बालू को भी दिल्ली व मुंबई के ठेकेदारों को बेच दिया. जबकि बालू पर ग्राम सभा का अधिकार है. झारखंड को बचाने के लिए हमें जनता का सहयोग चाहिए.
बाबूलाल ने झामुमो पर तीखा वार करते हुए कहा कि झामुमो की हालत देखिये, परिवार व पैसे के लिए ये पार्टी बनी है. कभी कांग्रेस के साथ तो कभी भाजपा के साथ सरकार बनाती है. झारखंड में भाजपा तो दिल्ली में कांग्रेस को समर्थन देती है. जिससे जनता को सजग रहना चाहिए. कांग्रेस व बीजेपी प्रचार करती है कि मजबूत भारत बनायेंगे लेकिन आजादी के बाद से यही दोनों पार्टी सत्ता पर रही है.
जबकि दोनों पार्टी देश में अशांति व सांप्रदायिकता बढ़ाने का काम किया है. भाजपा आज गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधान मंत्री बनाने की बात कर रही है. जो गुजरात को नहीं संभाल सका व देश के सवा अरब जनता को कैसे संभाल पायेंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, प्रत्याशी अनिल मुमरू, कर्नल जय शंकर भगत, संजय मंडल, स्वाधीन मंडल, मजीबुर रहमान, राजेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण रविदास, महेंद्र शर्मा, विजय कुमार, सूर्या मंडल, प्रीतम मंडल, बबलू राय सहित अन्य उपस्थित थे.