जानकारी के अनुसार पीड़िता का गर्भपात कराने से लेकर उसके होश में आने तक विभागाध्यक्ष डाॅ अनुभा विद्यार्थी विभाग में बैठी रहीं. प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भपात करा दिया गया है. बच्ची स्वस्थ है.
गौरतलब है कि रिम्स मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने पीड़िता का मंगलवार को गर्भपात कराने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश पर सोमवार को पीड़िता को रिम्स में भरती किया गया था.