इस संबंध में पत्नी सुगा देवी के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें पत्नी ने बाइक लगाने को लेकर चार दिन पहले हुई विवाद की बात बतायी है, जबकि पुलिस इसे अवैध संबंध का मामला मान रही है. घटनास्थल से कोतवाली थाना की दूरी मात्र 200 मीटर है, बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया.
Advertisement
दुस्साहस: कांग्रेस भवन के सामने चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, श्रद्धानंद रोड के घर में घुस गार्ड को चाकू से गोद डाला
रांची : कांग्रेस भवन के सामने श्रद्धानंद रोड (अपर बाजार) स्थित बनवारी कांप्लेक्स में घुस कर चार अपराधियों ने गार्ड श्याम चंद मुंडा की हत्या बेरहमी से कर दी. हत्याकांड को अंजाम गार्ड रूम में ही दिया गया. इस दौरान गार्ड की पत्नी सुगा देवी को अपराधियों ने बंधक बना लिया था. अपराधियों ने गार्ड […]
रांची : कांग्रेस भवन के सामने श्रद्धानंद रोड (अपर बाजार) स्थित बनवारी कांप्लेक्स में घुस कर चार अपराधियों ने गार्ड श्याम चंद मुंडा की हत्या बेरहमी से कर दी. हत्याकांड को अंजाम गार्ड रूम में ही दिया गया. इस दौरान गार्ड की पत्नी सुगा देवी को अपराधियों ने बंधक बना लिया था. अपराधियों ने गार्ड रूम में घुस कर श्याम मुंडा को गले में चाकू गोद कर मार डाला.
कोतवाली इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने कहा कि घटना के कुछ देर पहले ही वहां से पीसीआर वैन गुजरा था. ऐसा लगता है कि अपराधी पुुलिस गाड़ी जाने का इंतजार कर रहे थे़ अब पुलिस कांप्लेक्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच कर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है़ मृतक बुंडू का रहनेवाला था़
कैसे गार्ड की अपराधियों ने की हत्या
सुगा देवी ने पुलिस को बताया कि बनवारी कांप्लेक्स में वे लोग गार्ड रूम में रहते हैं. 17 अक्तूबर की अहले सुबह चार अपराधी अाये और दरवाजा खुलवाने लगे. मैंने पति श्याम चंद मुंडा को दरवाजा खोलने के लिए मना किया. फिर भी उन्होंने दरवाजा खोल दिया. वहां पहुंचे दो लोगों ने कमरे में घुसकर मेरे पति को पकड़ लिया. इसमें एक आदमी मोटा था, जबकि दूसरा दाढ़ी रखे हुए था़ बाहर खड़े दो लोगों ने मुझे पकड़ लिया और आंख बंद कर दूसरी तरफ ले गये. हत्या करने के बाद कमरे में गये दोनों अपराधियों ने उन्हें आवाज दी. उसके बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया़ चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर रांची विश्वविद्यालय की ओर फरार हो गये़ जब मैं कमरे में गयी, तो देखा कि मेरे पति के गले के बायीं ओर गहरा जख्म है और वहां से खून निकल रहा है. मैं तुरंत कॉम्प्लेक्स के चौथे तल्ले पर गयी और मालिक श्रीपतिनाथ वर्मा को जगाकर सभी बातें बतायी़ उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया़ पुलिस के आने के बाद वह नीचे गार्ड रूम में आये. तब तक मेरे पति की मृत्यु हो चुकी थी.
तीन माह से कांप्लेक्स में तैनात था गार्ड
गार्ड श्याम चंद मुंडा की पत्नी सुगा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति विगत छह माह पहले रातू रोड के ओम साईं सिक्यूरिटी में काम करते थे़ बनवारी कांप्लेक्स में तीन माह पहले काम करने के लिए उन्हें सिक्यूरिटी एजेंसी की ओर से भेजा गया था़ तब से वे दोनों यहां गार्ड रूम में ही रह रहे थे. सुगा देवी ने पुलिस को बताया कि दस साल पहले उनकी शादी हुई थी. उनके दो पुत्र है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement