उसने स्वीकारा कि उसी ने हाथी को गोली मारी. सख्ती से पूछताछ में उसने घटना में पुत्र रफेल खलको, भाई इब्राहिम खलको के अलावा कमल उरांव व कमेश्वर उरांव के शामिल होने की बात कबूली.
इब्राहिम खलको को उसके घर से पकड़ा गया, जबकि रफेल खलको को सतबरवा से गिरफ्तार कर लिया गया है. बोनिफास खलको ने बताया कि हाथी ने उसके धान की फसल बर्बाद कर दिया था. इसलिए योजना बना कर सभी ने मिल कर उसे गोली मार दी.