31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी की हत्या के आरोप में पुत्र व भाई सहित पूर्व माओवादी गिरफ्तार

बेतला. बेतला नेशनल पार्क के नर हाथी की गोली मार कर हत्या की गयी थी. इसका खुलासा शुक्रवार को पोस्टमार्टम में हुआ. पशु चिकित्सक चंदन कुमार ने हाथी के शरीर से गोली बरामद की गयी. इस मामले में छिपादोहर थाना क्षेत्र के लुकुमखाड़ गांव के बोनिफास खलको को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता […]

बेतला. बेतला नेशनल पार्क के नर हाथी की गोली मार कर हत्या की गयी थी. इसका खुलासा शुक्रवार को पोस्टमार्टम में हुआ. पशु चिकित्सक चंदन कुमार ने हाथी के शरीर से गोली बरामद की गयी. इस मामले में छिपादोहर थाना क्षेत्र के लुकुमखाड़ गांव के बोनिफास खलको को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि बोनिफास खलको माओवादी का पूर्व सदस्य भी रहा है.

उसने स्वीकारा कि उसी ने हाथी को गोली मारी. सख्ती से पूछताछ में उसने घटना में पुत्र रफेल खलको, भाई इब्राहिम खलको के अलावा कमल उरांव व कमेश्वर उरांव के शामिल होने की बात कबूली.

इब्राहिम खलको को उसके घर से पकड़ा गया, जबकि रफेल खलको को सतबरवा से गिरफ्तार कर लिया गया है. बोनिफास खलको ने बताया कि हाथी ने उसके धान की फसल बर्बाद कर दिया था. इसलिए योजना बना कर सभी ने मिल कर उसे गोली मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें