खूंटी: आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष कमलेश राम सहित उनके तीन अंगरक्षकों को पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 12 अक्तूबर को एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि कमलेश राम अपने तीन अंगरक्षकों के साथ स्कॉर्पियो से रांची से खूंटी जा रहा है. अंगरक्षकों […]
खूंटी: आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष कमलेश राम सहित उनके तीन अंगरक्षकों को पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 12 अक्तूबर को एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि कमलेश राम अपने तीन अंगरक्षकों के साथ स्कॉर्पियो से रांची से खूंटी जा रहा है. अंगरक्षकों के पास अवैध हथियार है.
एसपी के निर्देश पर प्रोवेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने पिपरा टोली के समीप नाकेबंदी कर उक्त वाहन को रोका. तलाशी में कमलेश राम के अंगरक्षकों के पास एक डीबीबीएल बंदूक व एक नाइन एमएम का पिस्टल मिला. बंदूक का लाइसेंस लैप्स कर चुका था. वहीं पिस्टल अवैध था.
पुलिस ने इस मामले में कमलेश राम सहित उनके तीनों अंगरक्षक ध्रुवनाथ शर्मा, आनंद ठाकुर व रामाकांत पांडेय (सभी रांची निवासी) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. हालांकि गिरफ्तारी से पूर्व कमलेश राम ने सभी हथियार के वैध होने का दावा किया था पर पुलिस की जांच में दावा गलत निकला. इस बाबत खूंटी में कांड संख्या 117/17 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.