रांची: राजधानी से जुड़े राष्ट्रीय उच्च पथों से महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ा जायेगा. वहीं एक एनएच को दूसरे एनएच से अंदर ही अंदर जोड़ा जायेगा. इन सड़कों के निर्माण के साथ ही इन पर पुलों का भी निर्माण कराया जायेगा.
इसके लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली गयी है. पथ सचिव ने इन योजनाओं के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा है. इसके लिए 31 मई तक का समय दिया गया है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पहले ये सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन थीं, लेकिन अब पथ निर्माण विभाग ने इनको ले लिया है. अब इसका निर्माण पथ विभाग करायेगा.
इन सड़कों का निर्माण होगा
एनएच 23 पर इटकी मोड़ से एनएच 75 पर ब्रांबे तक रोड भाया रानी खटंगा पथ, साथ में पुल भी
एनएच 23 रांची-गुमला पथ पर पुरनापानी से लापुंग प्रखंड मुख्यालय का पथ, पुल के साथ
एनएच 75 रांची-डालटनगंज पथ पर मांडर चौक से बुढ़मू पथ, पुलों के साथ
लापुंग प्रखंड में लालगंज से भरनो भाया कातिन केला-दोनकेरा होते हुए उलगुटू तक, पुलों का भी निर्माण
एनएच 75 रांची-डालटनगंज मुख्य पथ पर ब्रांबे चौक से बुढ़मू भाया ठाकुरगांव पथ, साथ में पुलों का काम भी