रांची. कनाडा की एनआरआइ युवती से छेड़छाड़ करनेवाला प्लंबर जुल्फान अंसारी को बरियातू पुलिस ने जेल भेज दिया है़ वह कांके के हुसीर का रहनेवाला है़ बताया जाता है कि नव इंडिया कार्यक्रम के तहत सर्वे करने आये एनआरआइ मोरहाबादी के पार्क प्राइम होटल में ठहरे हुए थे. कनाडा की युवती के रूम में शॉवर नहीं चल रहा था़.
उसने रूम सर्विस को फोन किया़. रूम सर्विस ने शॉवर ठीक करने के लिए जुल्फान अंसारी को भेजा़ शॉवर ठीक करने के बाद उसने विदेशी युवती से छेड़छाड़ की़ युवती ने होटल मैनेजर को इसकी सूचना दी़. बाद में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी़ इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़