इसी बीच उन लोगों ने झपट्टा मार कर महिला का मंगलसूत्र खींच लिया व भागने लगे. महिला द्वारा हल्ला करने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये व दोनों को खदेड़ कर पकड़ा व पिटाई की. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम उमेश प्रसाद सोनी (कटिहार) तथा राजकुमार साव (निगहा, वर्दमान) बताया. खोजबीन करने पर मंगलसूत्र वहीं गिरा हुआ मिला.
घटना की सूचना देकर उक्त दोनों व उनकी बाइक को पुलिस के हवाले किया गया. इस संबंध में भादवि 396/382 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.