22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला का मंगलसूत्र झपट कर भाग रहे दो पकड़ाये

रातू. थाना क्षेत्र के संत नगर झिरी में महिला से मंगलसूत्र झपट कर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे बाइक (बीआर39जे-7888) से दो लोग पायल सिंह के घर पर आये. कहा कि हमलोग बाबा रामदेव के पाउडर से फ्री में बरतन साफ […]

रातू. थाना क्षेत्र के संत नगर झिरी में महिला से मंगलसूत्र झपट कर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे बाइक (बीआर39जे-7888) से दो लोग पायल सिंह के घर पर आये. कहा कि हमलोग बाबा रामदेव के पाउडर से फ्री में बरतन साफ करते हैं. उनकी बात में आकर महिला ने घर से एक कटोरा साफ करने के लिए दिया.

इसी बीच उन लोगों ने झपट्टा मार कर महिला का मंगलसूत्र खींच लिया व भागने लगे. महिला द्वारा हल्ला करने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये व दोनों को खदेड़ कर पकड़ा व पिटाई की. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम उमेश प्रसाद सोनी (कटिहार) तथा राजकुमार साव (निगहा, वर्दमान) बताया. खोजबीन करने पर मंगलसूत्र वहीं गिरा हुआ मिला.

घटना की सूचना देकर उक्त दोनों व उनकी बाइक को पुलिस के हवाले किया गया. इस संबंध में भादवि 396/382 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें