22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम बांधने के दौरान विस्फोट, दो के हाथ उड़े

– पर्स में मिला मोबाइल का सीम व भूटान का नोट – घायलों के हाथ का उड़ा हुआ हिस्सा व उंगली भी मिली गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरियोडीह पहाड़ी के पीछे बम बांधने के क्रम में विस्फोट हो गया है. इस घटना में दो लोगों का एक-एक हाथ उड़ गया है. दोनों का […]

– पर्स में मिला मोबाइल का सीम व भूटान का नोट

– घायलों के हाथ का उड़ा हुआ हिस्सा व उंगली भी मिली

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरियोडीह पहाड़ी के पीछे बम बांधने के क्रम में विस्फोट हो गया है. इस घटना में दो लोगों का एक-एक हाथ उड़ गया है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर 12 बजे के आसपास पचंबा गौशाला मुहल्ला से नीचे की ओर खरियोडीह पहाड़ी के पास स्थित एक पुराने कुटिया में कुछ लोगों द्वारा बम बांधने का काम किया जा रहा था. इसी क्रम में विस्फोट हो गया. विस्फोट में बम बांध रहे दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों को जख्मी हालत में अज्ञात बोलेरो वाहन पर लाद कर झंडा मैदान के पास कुछ लोगों ने छोड़ दिया.

झंडा मैदान के पास ही एक रिक्शा वाले को धमकाया गया और उसी रिक्शा पर लाद कर दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक शंकर दयाल पांडेय व नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सदर अस्पताल पहुंचे.

पूछताछ की तो एक ने खुद को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया का रहने वाला मोहदीन अंसारी तो दूसरे ने जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह निवासी रमजान अंसारी बताया. नाम बताने के अलावा दोनों कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे. बाद में डीएसपी पुज्य प्रकाश व नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन के क्रम में एक बोतल मिला, जिससे केरोसिन तेल की बू आ रही थी.

वहीं आसपास दोनों घायलों के हाथ का उड़ा हुआ हिस्सा व उंगली भी मिली है. जबकि घायलों के पॉकेट से एक पर्स निकला है, जिसमें एक मोबाइल सीम तथा भूटान के पांच रुपये का नोट भी मिला है. पुलिस संभावनाओं के आधार पर जांच में जुटी है.

पूरे मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि बम रखने या बांधने के पीछे इन अपराधियों का क्या मंशा थी. ये लोग यहां तक कैसे पहुंचे हैं और इनको लाने वाले कौन लोग थे. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.

पुज्य प्रकाश, डीएसपी गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें