22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को 60 माह देकर देखें : अर्जुन

टुंडी/तोपचांची : झामुमो और कांग्रेस में गुप्त समझौता हुआ है कि आप दिल्ली में लूटो, हमें झारखंड को लूटने दो. यहां तो लोग बालू से भी तेल निकालने से नहीं चूक रहे हैं. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को कहीं. वह पूर्वी टुंडी के लटानी एवं तोपचांची की प्रधानखंता पंचायत के रांगाडीह […]

टुंडी/तोपचांची : झामुमो और कांग्रेस में गुप्त समझौता हुआ है कि आप दिल्ली में लूटो, हमें झारखंड को लूटने दो. यहां तो लोग बालू से भी तेल निकालने से नहीं चूक रहे हैं. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को कहीं.

वह पूर्वी टुंडी के लटानी एवं तोपचांची की प्रधानखंता पंचायत के रांगाडीह में गिरिडीह लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवींद्र कुमार पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री मुंडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्र बनाने के लिए होता है. इस लड़ाई में राष्ट्रीय दल को भाग लेना चाहिए. लेकिन कुछ राष्ट्रीय पार्टियों के पास पूरे क्षेत्र से लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं है.

इसलिए तालमेल कर क्षेत्रीय पार्टी के लिए वोट मांग रही हैं. कहा कि बरात तो सभी पार्टियों के पास है, लेकिन किसी के पास दूल्हा नहीं है. जब यह बरात बेटी के घर पर जायेगी तो बेटी और उसके बाप पर क्या बीतेगी, यह अंदाजा एक आम आदमी लगा सकता है़ श्री मुंडा ने हिंदी, संताली व बांग्ला में भाषण दिया.

कहा कि पंडित रघुनाथ मुमरू को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए संताली भाजपा को वोट दें. कांग्रेस को 60 वर्ष दिया, अब भाजपा को मात्र 60 महीने देकर देखें. क्षेत्र की तसवीर और तकदीर बदल देंगे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक रहेगा और सबल रहेगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए भाजपा को वोट दें. पूर्वी टुंडी में सभा की अध्यक्षता मंजूर मंडल एवं संचालन विपिन बिहारी दां ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें