हजारीबाग : हजारीबाग स्थित मटवारी गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट हो गयी है. नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर हजारीबाग पुलिस दोपहिये-चारपहिये वाहनों की जांच सभी मार्गो पर शुरू की. शहर में स्थित सभी होटल, रेस्टूरेंट व विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है.
शहर की ओर आनेवाले सभी वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है. मटवारी गांधी मैदान में मोदी की चुनावी सभा एसपीजी और गुजरात पुलिस की सुरक्षा घेरा के बीच होगा. गांधी मैदान के चोरों तरफ सीसीटीवी कैमरे से चुनावी सभा की निगरानी रखी जायेगी.
इसमें हजारीबाग के 200 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिस अधिकारी मैदान के चारों ओर निगरानी करेंगे.