हिरणपुर : सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी ने सोमवार को हिरणपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा गलत नीति के चलते राजमहल व दुमका दोनों संसदीय सीट हारने जा रही है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन बचाव नारे का विरोध करने वाले लोगों को आज पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. जिसे सच्चे झामुमो कार्यकर्ता कभी बरदाश्त नहीं करेंगे. झामुमो में प्रत्याशी की कमी नहीं थी. पार्टी को बाहर से प्रत्याशी लाने की कोई जरूरत नहीं थी. पार्टी के प्रति नाराज चल रहे मंत्री श्री मरांडी ने कहा कि 21 अप्रैल को कार्यकर्ताओं की बैठक में अंतिम निर्णय लेंगे कि किस उम्मीदवार को समर्थन करूंगा.
मौके पर पार्टी के पूर्व विधायक सुशीला हांसदा, युवा नेता दिनेश विलियम मरांडी, मंटू भगत, दिनेश मुमरू, आवेद आलम, रिंकु अंसारी, छोटू अंसारी, जय किशन भगत, कैलाश मंडल, प्रसाद मुमरू, मानिक मरांडी, अनिल सोरेन, बैजंती देवी, नारायण भगत, अशोक भगत, मोहनलाल भगत, बबलू किस्कू आदि मौजूद थे.