रांची : लोहरदगा-रांची ट्रेन से रांची पहुंची 11 लड़कियों को संदेह के आधार पर चुटिया पुलिस ने सोमवार को पकड़ा. इनसे थाना परिसर में पूछताछ की गयी. इसके बाद इन्हें महिला थाना को सौंप दिया गया. चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण ने कहा कि इन लड़कियां को सोमवार को गेट से बाहर निकलने के क्रम में पकड़ा गया. इन्होंने बताया कि वे रोजगार के सिलसिले में जमशेदपुर जा रही थीं. उधर, महिला थाना में भी इनसे पूछताछ की गयी. पूछताछ में सभी लड़कियाें ने खुद को बालिग बताया.
उनकी उम्र 19 साल से ऊपर है. कई लड़कियों ने कहा कि वे अपने परिजनों को जानकारी देकर जमशेदपुर साक्षात्कार के लिए जा रही थीं जबकि कई लड़कियों ने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी थी. सभी के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. फिलहाल इन्हें नारी निकेतन में रखा गया है. मंगलवार को इनके परिजन रांची आयेंगे अौर महिला थाने में पूछताछ के बाद इन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी की मुलाकात : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने थाना परिसर में लड़कियों से पूछताछ की़ पूछताछ में लड़कियों ने उन्हें बताया कि वे रोजगार के लिए ट्रेनिंग के सिलसिले में जमशेदपुर जा रही थीं. अध्यक्ष ने थाना प्रभारी से कहा कि इनके परिजनों के आने के बाद लड़कियों को उन्हें सौंप दिया जाये.