रांचीः झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का हेलीकॉप्टर रविवार को आंधी-पानी में फंस गया. श्री मरांडी के साथ प्रो स्टीफन मरांडी व सलाहकार सुनील तिवारी भी हेलीकॉप्टर पर सवार थे.
चुनाव प्रचार के बाद श्री मरांडी का हेलीकॉप्टर संताल परगना के हिरणपुर से उड़ान भरा. उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर तेज आंधी में घिर गया. मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में आठ मिनट की देरी हुई. इस दौरान हेलीकॉप्टर में झटके भी लगे. पायलट ने सूझबूझ और साहस से काम लिया और दुमका में हेलीकॉप्टर की सुरिक्षत लैंडिंग करायी गयी.