Advertisement
रांची : चेन छिनतई गिरोह का सरगना निकला झारखंड पुलिस का जवान, आई कार्ड दिखाकर जाता था छूट
रांची : गुरुवार की सुबह 11 बजे बरियातू रोड में उस समय सनसनी मच गयी, जब एक महिला डॉक्टर का चेन छीन कर कार (जेएच-2 एएच-7838) सवार विनय खत्री, विशाल कुमार व अनुज कुमार उर्फ सोनू भाग निकले. हालांकि कुछ ही देर में ट्रैफिक पुलिस,पीसीआर-10 व टाइगर-22 मोबाइल के सहयोग से सभी को न्यू मार्केट […]
रांची : गुरुवार की सुबह 11 बजे बरियातू रोड में उस समय सनसनी मच गयी, जब एक महिला डॉक्टर का चेन छीन कर कार (जेएच-2 एएच-7838) सवार विनय खत्री, विशाल कुमार व अनुज कुमार उर्फ सोनू भाग निकले. हालांकि कुछ ही देर में ट्रैफिक पुलिस,पीसीआर-10 व टाइगर-22 मोबाइल के सहयोग से सभी को न्यू मार्केट रातू रोड के पास गिरफ्तार कर लिया गया. वहां से सभी आरोपियों को कोतवाली थाना लाया गया़ हैरत की बात यह है कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों में से एक शख्स जैप-दो का जवान है, तो दूसरा वकील का भतीजा है़ खास बात यह भी है इस घटना में वकील की कार का इस्तेमाल किया गया है़.
क्या है मामला
घटना के संबंध में बरियातू के एक प्राइवेट संस्थान में काम करने वाले अमित कुमार सिंह व प्रभात निरंजन ने बताया कि बरियातू रोड में आरोग्य भवन के समीप कार से उतर कर अनुज ने बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी डॉ नैना राय का चेन छीन लिया. उन्होंने शोर मचाया, तो अमित व प्रभात ने कार का पीछा किया़ तीनों अपराधी कार लेकर शिबू सोरेन आवास, रांची कॉलेज, फिर एसएसपी आवास होते हुए कांके रोड की ओर भागे़ इसी बीच एसएसपी आवास के पास अमित ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजीव रंजन कुमार को जानकारी दी़ उन्होंने वायरलेस से अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अलर्ट किया. अपराधी राजभवन के पास से मुड़कर जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक होते हुए रातू रोड न्यू मार्केट चौक पहुंचे़ इसी बीच हॉट लिप्स चौक पर तैनात एएसआइ सुरेश ठाकुर ने न्यू मार्केट चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दे दी़ वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस एसआइ रामप्रवेश सिंह, एएसआइ मदन मिश्रा, आरक्षी रणधीर भारती, कृपा सिंधु मंडल, शिवनाथ यादव ने तीनों को धर दबोचा.
सुबह ही बना लिया था छिनतई का प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक विनय खत्री व विशाल ने चेन छिनतई का प्लान बनाया था़ गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे से ही दोनों अनुज को फोन करने लगे थे़ अनुज सुबह नौ बजे के करीब चाचा की कार लेकर निकला़ विनय ने पुलिस को बताया कि वह सस्पेंड है. हाजिरी बनाने के लिए जैप-2 मुख्यालय गया था. तीनों वहां से बूटी मोड़ होते हुए बरियातू रोड आये़ इसके पूर्व सभी ने गांजा व ब्राउन शुगर का सेवन भी किया था़.
चाउमिन दुकान से हथियार लिया
17 अगस्त 2006 में जैप में योगदान देने वाले विनय खत्री ने पुलिस को बताया कि रातू रोड के पास एक चाउमिंन दुकान वाले से दो दिन पहले हथियार लिया था़ चाउमिंन दुकान वाला हथियार सप्लायर है़ उसकी एक बहन भी अधिवक्ता है़ इधर विनय के पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद बहन, पत्नी सहित परिवार के कई सदस्य कोतवाली थाना पहुंचे थे़
प्रतिष्ठित कॉलेज का छात्र है वकील का भतीजा
बताया जाता है कि अनुज कुमार उर्फ सोनू प्रतिष्ठित कॉलेज में पार्ट वन का छात्र और अधिवक्ता का भतीजा है़ वह और उसका साथी विशाल दोनों डोरंडा के भवानीपुर के रहने वाले हैं. कार अनुज के चाचा की है. कार में अधिवक्ता का लोगो भी लगा हुआ है़ जांच के दौरान आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा, चार गोली( दो एके-47 व दो इनसास का गोली), 9800 रुपये,गांजा, ब्राउन शुगर, गहने, मोबाइल व पंच बरामद किया गया है़ इस गिरोह का मास्टर माइंड जैप- दो का चालक सिपाही(वर्तमान में सस्पेंड) विनय खत्री है़ पुलिस को आशंका है कि ये सभी हथियार सप्लायर हो सकते हैं.
आई कार्ड दिखा कर छूट जाता था
पूछताछ में जवान विनय खत्री ने बताया कि वह जब भी कहीं पकड़ाता था, तो पुलिस को जैप-दो में कार्यरत होने का पहचान पत्र दिखाता था, तो पुलिस वाले उसे छोड़ देते थे़ लेकिन जब छिनतई गिरोह के साथ पकड़ाया तो साफ हुआ कि वही गिराेह का सरगना है़ इधर झारंखड पुलिस के एक बड़े अफसर ने कहा कि जैप के जवान को बर्खास्त किया जाना चाहिए़ घटना के बाद जैप- दो के तत्कालीन कमांडेंट चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि विनय पर महिला बटालियन में जबरन घुसने, ड्यूटी नहीं करने व सहकर्मियों के साथ सही से पेश नहीं आने के कारण तीनों मामलों में विभागीय कार्रवाई चल रही है, ओवर स्टे के कारण वह सस्पेंड है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement