22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिशोध में हुई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या रंजय सिंह हत्याकांड के प्रतिशोध का नतीजा थी. हमले के मास्टरमाइंड यूपी के सुल्तानपुर निवासी पंकज सिंह ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस रिमांड पर बुधवार को हुई पूछताछ में उसने कई राज उगले. हालांकि कुछ सवालों […]

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या रंजय सिंह हत्याकांड के प्रतिशोध का नतीजा थी. हमले के मास्टरमाइंड यूपी के सुल्तानपुर निवासी पंकज सिंह ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस रिमांड पर बुधवार को हुई पूछताछ में उसने कई राज उगले. हालांकि कुछ सवालों पर वह हां-ना करता रहा.

धनबाद पुलिस ने पंकज से कई सवाल किये. जाना चाहा कि शूटरों को भागने में किसने मदद की और किराये का मकान किसने दिलवाया. साथ ही मोबाइल से संपर्क रखने आदि के बारे में की पूछा गया. पंकज ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि रंजय सिंह की हत्या के प्रतिशोध में नीरज की हत्या हुई. पंकज से एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने थाना में लगभग दो घंटे तक पूछताछ की.

यूपी से मिला पैसा पहुंचाने का निर्देश पंकज ने पुलिस को बताया कि उसने स्विफ्ट कार से कुसुम विहार जाकर दो शूटरों को पिस्टल उपलब्ध करवायी थी. दो शूटरों को हावड़ा में पैसे भी पहुंचाये थे. उसे यूपी से पैसे पहुंचाने के लिए कहा गया था. अपने घर से लाकर उसने पैसे दिये थे. हत्या के बाद शूटरों से हथियार लेने की बात पर वह गोल-मटोल जवाब देता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें