29 सितंबर को पिस्टल, 50 गोली (.22 का) व 50 हजार रुपये उचक्कों ने उनकी कार से उड़ा ली थी़ 10-10 रुपये का नोट गिरा कर उन्हें चकमा देकर कार से उचक्कों ने उनका बैग गायब कर दिया था. इधर, पिस्टल की तलाश में सीआइडी, स्पेशल ब्रांच व जिला पुलिस जुट गयी है़ इस मामले में पुलिस को गुलगुलिया गैंग पर शक है.
साहेबगंज के तीन पहाड़ी गिरोह भी शक के दायरे में हैं. पुलिस इन दोनों गिरोह के अपराधियों की तलाश कर रही है़ गौरतलब है कि 29 सितंबर को कोयला व्यवसायी अशोक कुमार धानुका के कार के सामने 10-10 रुपये का नोट गिरा कर उचक्कों ने उनकी कार की पिछली सीट से पिस्टल व 50 हजार रुपये समेत उनका बैग गायब कर दिया था़ पुलिस को अशोक कुमार धानुका ने बताया है कि जिस युवक ने उन्हें रुपये गिरे होने की बात बतायी थी, उसकी उम्र 25-30 वर्ष है और उसने फ्रेंचकट दाढ़ी रखी है.