दुमका : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा है कि दुमका ही नहीं अन्य सीटों पर भी उनकी पार्टी और यूपीए की चुनावी तैयारी बेहतर है. खिजुरिया स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि पहले के चुनाव और अब के चुनाव में फर्क नहीं आया है, लेकिन मतदाताओं में जागरूकता जरूर दिख रही है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है.
शिबू सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनका किसी से भी मुकाबला नहीं है. गंठबंधन के तहत वह कांग्रेस और राजद के साथ उनके प्रत्याशियों के लिए भी चुनावी सभा कर रहे हैं.
हेमलाल मुमरू पर निशाना साधते हुए कहा कि राजमहल में झामुमो ने सबसे युवा प्रत्याशी को उतारा है. विजय हांसदा झामुमो प्रत्याशी के रूप में अपनी जीत दर्ज करेंगे. कहा: हेमलाल मुमरू ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पार्टी बदल ली है. हमारी पार्टी ने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं और संगठन इतनी मजबूत है कि ऐसे दल बदलुओं से हमें कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला.मौके पर पूर्व विधायक सुफल मरांडी, केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य भागवत राउत भी मौजूद थे.