रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं चौक के समीप रविवार को आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) के वाहन की चपेट में आने बाइक सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने राजीव राय नामक छात्र को मृत घोषित कर दिया. वह कांके रोड विद्यापति नगर का रहने वाला था. वह डीएवी गांधीनगर में 10वीं का छात्र था.
उसके पिता सीसीएलकर्मी हैं. वहीं घायल आदर्श नगर धुर्वा निवासी आदर्श झा व बूटी मोड़ के समीप रहने वाले केशव मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स से जगन्नाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद वाहन छोड़ कर चालक भाग गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. राजीव बाल कटाने की बात कह कर घर से निकला था. वह घर का इकलौता चिराग था. बाइक राजीव राय चला रहा था. वह बरियातू की ओर से बूटी मोड़ जा रहा था. बड़गाईं चौक के निकट गलत दिशा से आ रहे वाहन ने बाइक सवार छात्रों को धक्का मार दिया. वाहन के धक्के से तीनों सड़क पर गिर गये. राजीव हेलमेट नहीं पहना था. उसके सिर में चोट लगी थी. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.