31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने कट्टर माओवादी को गिरफ्तार किया

रांची: झारखंड में सिमडेगा जिले में चुनावों का बहिष्कार करवाने की कोशिश कर रहे एक कट्टर माओवादी बहादुर साव को पुलिस ने बीती रात पाका टांड गांव से गिरफ्तार कर लिया. सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक एवी मिंज ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गये माओवादी के पास से […]

रांची: झारखंड में सिमडेगा जिले में चुनावों का बहिष्कार करवाने की कोशिश कर रहे एक कट्टर माओवादी बहादुर साव को पुलिस ने बीती रात पाका टांड गांव से गिरफ्तार कर लिया. सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक एवी मिंज ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गये माओवादी के पास से चुनावों के बहिष्कार से जुडे पोस्टर और अन्य सामग्री भी बरामद किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी दस्ते के लोग पाका टांड गांव और आसपास के इलाकों में चुनावों के बहिष्कार की सामग्री लगा रहे हैं और दीवारों पर भी चेतावनी लिख रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई की और साव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसके अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे.

मिंज ने बताया कि साव पिछले छह वर्ष से अधिक समय से सक्रिय माओवादी है और उसके खिलाफ अनेक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें