27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप पति और सास सहित तीन हुए गिरफ्तार

रांची/हटिया: जगन्नाथपुर पुलिस ने महिला स्नेहा गौरव की दहेज के लिए हत्या के आरोप में बुधवार की रात पति सत्यम शिवम, सास संध्या रानी और सत्यम शिवम के मामा दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी घर छोड़ कर भाग गये हैं. उनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. सभी के खिलाफ […]

रांची/हटिया: जगन्नाथपुर पुलिस ने महिला स्नेहा गौरव की दहेज के लिए हत्या के आरोप में बुधवार की रात पति सत्यम शिवम, सास संध्या रानी और सत्यम शिवम के मामा दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी घर छोड़ कर भाग गये हैं. उनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. सभी के खिलाफ महिला की मां विमला कुमारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. लेकिन महिला के शव को देखने से पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है, क्योंकि उसके गले में खरोंच के निशान हैं.

प्राथमिकी के अनुसार स्नेहा की शादी 10 जुलाई 2016 को सेक्टर दो निवासी सत्यम शिवम के साथ हुई थी. शादी के बाद से सत्यम का पूरा परिवार स्नेहा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. दहेज के रूप में कार खरीदने के लिए रुपये और जेवर की मांग की जाने लगी. सत्यम हमेशा शराब के नशे में घर आता और पत्नी के साथ मारपीट करता था. सत्यम को उसके माता-पिता भी दहेज मांगने के लिए उकसाते थे. स्नेहा को संजय कुमार, संजीव कुमार, सत्यम की बड़ी बहन पूजा कुमारी और छोटी बहन कोमल सहित अन्य लोग भी प्रताड़ित करते थे. दहेज के लिए प्रताड़ित करने में सत्यम के दोनों मामा भी सहयोग करते थे.

इधर, महिला के पिता संजय गौरव ने पुलिस को बताया उनकी बेटी ने ससुराल द्वारा प्रताड़ित किये जाने की जानकारी पूर्व में उन्हें दी थी. सत्यम पहले एचडीएफसी बैंक में काम करता था. इधर, कुछ दिनों से उसने नौकरी छोड़ दी थी. उल्लेखनीय है कि महिला का शव मंगलवार की रात बेड पर पड़ा हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची़ तब ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि स्नेहा की मौत फांसी के फंदे से लटकने की वजह से हुई है. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आयी और परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे. महिला के माता-पिता सहित अन्य परिजन बुधवार की शाम पटना से जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और पुलिस के सामने रोने लगे. इसके बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की. इधर, आरोपियों ने कहा कि उन पर झूठा आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें