हरिहरगंज,पलामूः हरिहरगंज थाना क्षेत्र के डूबरीडीह न्यू प्राथमिक विद्यालय स्थित बीएसएफ के कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. पुलिस व नक्सलियों के बीच करीब 10 मिनट तक गोलीबारी हुई. बीएसएफ के सहायक कमांडेंट एस सारंगी ने घटना ने पुष्टि की है.
जवानों के अनुसार सरसोत पंचायत के कलस्टर के 9 मतदान केंद्र के इवीएम व पीठासीन पदाधिकारी के साथ जवान स्कूल में कैंप किये थे. रात करीब 12.35 बजे नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों द्वारा करीब 30 चक्र गोली चलायी गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने दो पारालाइट बम फेंका और गोलीबारी शुरू की.
पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली भाग खड़े हुए. शुक्रवार को हेलीकॉप्टर की मदद से इवीएम पीठासीन पदाधिकारी को वहां से जिला मुख्यालय भेजा गया. हालांकि थाना प्रभारी सुबोध कुमार झा ने इस घटना से इनकार किया है. कहा है कि पूरे हरिहरगंज क्षेत्र में कहीं पर इस तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है, यदि बीएसएफ के जवानों ने ऐसी जानकारी दी है, तो इस मामले की जांच होगी.