पतरातूः रेलवे के स्टीम क्षेत्र स्थित पीडब्लूआइ गोदाम में शुक्रवार की शाम भीषण आग लग गयी. इससे गोदाम में रखे लाखों रुपये के पुराने स्लिपर जल गये. इस आग से लाखों का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गयी है. आग लगने के बाद विभाग कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी. पीटीपीएस व जेएसपीएल से दमकल मंगवाया गया. शाम आठ बजे तक दमकल कर्मी आग पर काबू नहीं पा सके थे. आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर सीओ भी पहुंचे थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में वरीय अनुभाग अभियंता (पथ) एस कुंडू ने कहा कि आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. झाड़ियों के बीच में सामान रखा था. यह सामान उपयोग के लायक नहीं था. फिलहाल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.