28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में पुलिस की गाड़ी से ग्रामीण की मौत, हंगामा

पांकी, पलामूः मेदिनीनगर-पांकी मार्ग पर सगालिम बाजार के पास पुलिस वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. घटना में ऑटो में सवार शत्रुघ्न चौहान की मौत हो गयी. दो अन्य लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. बाद में पुलिस ने […]

पांकी, पलामूः मेदिनीनगर-पांकी मार्ग पर सगालिम बाजार के पास पुलिस वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. घटना में ऑटो में सवार शत्रुघ्न चौहान की मौत हो गयी. दो अन्य लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को हटाया. पुलिस की लाठी से मृतक शत्रुघ्न चौहान की सास अनरवा देवी को चोट लग गयी.

इसके बाद ग्रामीण और अधिक आक्रोशित हो गये. पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इससे पुलिसकर्मी सरयू राणा घायल हो गया. इलाज के लिए उसे रिम्स भेजा गया है. बताया जाता है कि इसके बाद पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गयी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. जाम हटाने पहुंचे पांकी के थाना प्रभारी हिरीश पाठक को बंधक बना लिया. सूचना के बाद पहुंचे डीएसपी अजय कुमार व बीडीओ संदीप भगत ने लोगों को समझा कर थाना प्रभारी को निकाला.

ऑटो से जा रहे थे तीनों : जानकारी के अनुसार, सुबह परसिया गांव से ऑटो में सवार होकर शत्रुघ्न चौहान, कमलेश चौहान और मिथिलेश चौहान पांकी जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पुलिस वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. इससे तीनों घायल हो गये. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. इलाज के क्रम में शत्रुघ्न चौहान की मौत हो गयी.

पुलिस का कहना है कि उनकी गाड़ी ठीक दिशा में थी. पर ऑटो चालक ने अचानक की ऑटो को मोड़ लिया. इससे घटना घट गयी. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मृतक के परिजनों के साथ पूरी हमदर्दी है. यथासंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. भीड़ को भड़काने और पुलिस पर पथराव करनेवालों को चिह्न्ति कर लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें