रांची : रांची एयरपोर्ट पर शुक्रवार के दिन चेकिंग के दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने एक गोली के साथ महिला श्वेता सिंह को पकड़ कर डोरंडा पुलिस को सौंप दिया है. महिला हजारीबाग साकेतपुरी की रहने वाली है. बताया जाता है कि गोली महिला के हैंडपर्स में थी.महिला ने आरंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया […]
रांची : रांची एयरपोर्ट पर शुक्रवार के दिन चेकिंग के दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने एक गोली के साथ महिला श्वेता सिंह को पकड़ कर डोरंडा पुलिस को सौंप दिया है. महिला हजारीबाग साकेतपुरी की रहने वाली है.
बताया जाता है कि गोली महिला के हैंडपर्स में थी.महिला ने आरंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके घर में लाइसेंसी हथियार भी है. संभव है कि गोली उसके पर्स में गलती से रह गयी होगी, क्योंकि वह गोली अपने साथ जानबूझ लेकर नहीं चली थी. फिलहाल, डोरंडा पुलिस महिला को हिरासत में लेकर उसके बारे में जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार महिला एयर एशिया के विमान से कोलकाता होते हुए श्रीनगर जाने वाली थी.
श्रीनगर में रिश्तेदार रहते हैं. चेकिंग के दौरान जब सीआइएसएफ के जवानों ने जब महिला का पर्स चेक किया, तो उसमें एक गोली मिलr. पुलिस के अनुसार मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
परिजनों ने कहा, हथियार का लाइसेंस है: कारतूस के साथ महिला के पकड़े की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन भी डोरंडा थाना पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके पास हथियार का लाइसेंस है और एक गोली कम है. इसलिए यह संभावना है कि गलती से गोली उसके पर्स में छूट गयी होगी. पुलिस के अनुसार बरामद गोली .315 राइफल की है.
हजारीबाग के साकेतपुरी की रहनेवाली है महिला
एयर एशिया के प्लेन से कोलकाता होते हुए श्रीनगर जानेवाली थी