रांची : सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव से मारपीट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. जिन्हें जेल भेजा गया है उनमें कोकर आदर्श नगर निवासी प्रियांसु कुमार, बंटी पांडेय और कोकर ढेलाटोली निवासी नीरज कुमार शामिल है. घटना बुधवार देर रात की है.
Advertisement
शराब के नशे में पुलिस से मारपीट, तीन गिरफ्तार
रांची : सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव से मारपीट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. जिन्हें जेल भेजा गया है उनमें कोकर आदर्श नगर निवासी प्रियांसु कुमार, बंटी पांडेय और कोकर ढेलाटोली निवासी नीरज कुमार शामिल है. घटना बुधवार देर […]
बताया गया कि नीरज कुमार के घर में प्रियांसु कुमार, बंटी पांडेय सहित अन्य युवक शराब पी रहे थे. अचानक किसी बात को लेकर उन लोगों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद मारपीट होने लगी. नीरज के भाई ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलने पर पहले पीसीआर की टीम पहुंची. लेकिन तब तक गिरफ्तार उक्त तीन युवकों के अलावा अन्य वहां से निकल चुके थे.
शांत कराने का प्रयास करने पर वे सभी पुलिस से उलझ पड़े. सूचना मिलने पर सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी राजेेंद्र प्रसाद यादव भी वहां पहुंचे. इसके बाद शराब के नशे में युवक धक्का मुक्की करते हुए पुलिस पदाधिकारी से मारपीट करने लगे. सिपाही से राइफल छीनने का प्रयास किया. इसके साथ ही वरदी भी फाड़ने का प्रयास किया. किसी तरह पुलिस तीनों युवकों लेकर थाना पहुंची और मामले में शुक्रवार को केस दर्ज कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement