रिक्शा से शव लाने का लोगों ने विरोध भी किया. पुलिस ने बताया कि कांटाटोली चौक के समीप रहने वाले जावेद आलम की दो पत्नी के बारे जानकारी मिली है. परिजनों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की गयी, लेकिन परिजनों ने कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी. परिजनों ने पुलिस को सिर्फ यहीं बताया कि वह जींस पैंट का कारोबार करते थे. बुधवार को अपनी दुकान में थे, पर रात में घर नहीं लौटे.
Advertisement
Jhrakhand सेप्टिक टैंक से मिला व्यवसायी जावेद आलम का शव, शव को रिक्शा से थाना लाया गया
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के प्रगति पथ स्थित एक सेप्टिक टैंक से गुरुवार की सुबह पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी जावेद आलम का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. जावेद ने आत्महत्या […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के प्रगति पथ स्थित एक सेप्टिक टैंक से गुरुवार की सुबह पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी जावेद आलम का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. जावेद ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई है, पुलिस इस बिंदु पर जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
चुटिया पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि एक खुले सेप्टिक टैंक (जिसमें पानी भरा हुआ है) में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को रिक्शा में लोड कर चुटिया थाना लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement