इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक की छापेमारी में यह स्पष्ट हो चुका है कि अपहरण करनेवाले गिरोह में कौन अपराधी शामिल हैं. गिरोह का सरगना बिहार का रहनेवाला है. गिरोह में शामिल 15- 16 अपराधियों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. हालांकि खबर लिखने जाने तक अपहरण करनेवाले गिरोह के बारे में स्पष्ट जानकारी और गिरोह से जुड़े किसी सदस्य के पकड़े जाने की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि तीनों छात्रों को बरामद करने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है.
Advertisement
छात्रों के अपहरण मामले में तीन संदिग्ध हिरासत में
रांची: चुटिया के साईं कॉलोनी निवासी छात्र शिवम सिंह, गौरव सिंह और पावर हाउस चौक निवासी सैंकी के अपहरण मामले में पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये दो लोग हिनू के रहनेवाले बताये जाते हैं. तीनों को पुलिस की टीम रांची […]
रांची: चुटिया के साईं कॉलोनी निवासी छात्र शिवम सिंह, गौरव सिंह और पावर हाउस चौक निवासी सैंकी के अपहरण मामले में पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये दो लोग हिनू के रहनेवाले बताये जाते हैं. तीनों को पुलिस की टीम रांची शहर के बाहर दूसरे थाने में रख कर पूछताछ कर रही है. तीनों युवकों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है या नहीं, इस बारे में किसी पुलिस अधिकारी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. इधर, तीनों छात्रों के अपहरण करनेवाले गिरोह के सरगना और तीनों छात्रों को बरामद करने के लिए बिहार और दूसरे स्थानों में पुलिस की छापेमारी जारी है.
इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक की छापेमारी में यह स्पष्ट हो चुका है कि अपहरण करनेवाले गिरोह में कौन अपराधी शामिल हैं. गिरोह का सरगना बिहार का रहनेवाला है. गिरोह में शामिल 15- 16 अपराधियों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. हालांकि खबर लिखने जाने तक अपहरण करनेवाले गिरोह के बारे में स्पष्ट जानकारी और गिरोह से जुड़े किसी सदस्य के पकड़े जाने की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि तीनों छात्रों को बरामद करने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है.
उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर को तीनों छात्र एक साथ पांच सितंबर को कार से निकले थे, इसके बाद वे रहस्मय तरीके से लापता हो गये. साईं कॉलोनी निवासी मदन सिंह के पुत्र शिवम सिंह की कार लावारिस अवस्था में नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग से बरामद हुई थी. इसके बाद तीनों छात्रों के अपहरण को लेकर नगड़ी थाना में केस दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement