रांची: विकास से कांटाटोली व नामकुम होते हुए रामपुर तक की सड़क फोर लेन की होगी. राज्य सरकार की ओर से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए फोर लेन का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. फिलहाल प्रस्ताव तैयार है. डीपीआर बनायी जा रही है.
इसका काम राज्य सरकार अपने विंग से करायेगी. पहले इस सड़क को दो लेन किया जा रहा था. एनएच के माध्यम से इसका काम हो रहा था, लेकिन बीच में ही काम रोक दिया गया.
बीच में ही क्यों रुका काम
एनएच की ओर से इस सड़क का काम किया जा रहा था. करीब छह करोड़ रुपये की लागत से विकास से कांटाटोली तक टू लेन का काम हो रहा था. 10 मीटर चौड़ी सड़क बननी थी. इसके लिए सड़क किनारे पेड़ भी काट दिये गये थे. कुछ मकान भी तोड़े गये थे. इस बीच पूरी सड़क का निर्माण कार्य एनएचएआइ को ट्रांसफर हो गया. ऐसे में इस सड़क के मेंटेनेंस का जिम्मा भी एनएचएआइ को दिया गया. नतीजन राज्य के एनएच विंग को बीच में ही काम रोकना पड़ा.
फिलहाल इस सड़क का मेंटेनेंस एनएचएआइ अपनी एजेंसी से करा रहा है. जब एजेंसी विकास से रामपुर तक की सड़क (बाइपास) का निर्माण करा देगी, तब वह इसके मेंटेनेंस की जिम्मेवारी से मुक्त हो जायेगी.