जहां जिसकी चली, जम कर की मनमानी
बूथ संख्या 342, 201,329 पर तोड़ी गयी इवीएम
राजधनवार : पुलिस बल की भारी कमी के बीच छिटपुट झड़प व कई जगह बूथ कब्जे की शिकायत के साथ 16वीं लोस चुनाव धनवार प्रखंड के 224 बूथों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान के शुरुआती घंटे में ही बनगड़गी बूथ (नं. 342) का इवीएम में वोट डालने के विवाद में तोड़ दिया गया. हालांकि एक-डेढ़ घंटे बाद वहां दूसरी इवीएम भेजी गयी और मतदान भी हुआ. पिपराडीह व गोरहंद बूथ की मशीन खराब रहने की शिकायत मिली और बाद में उन्हें भी बदल दिया गया.
लगभग 11 बजे उपद्रवी तत्वों ने चंद्रखो बूथ (नं. 201) की मशीन भी तोड़ डाली, जिसे बदल कर दोबारा मतदान शुरू कराया गया. दोपहर में गरडीहा बूथ (नं. 329) की इवीएम भी मनमानी वोट डालने को लेकर हुए विवाद में तोड़ दी गयी. जानकारी के अनुसार नावाडीह के पीठासीन पदाधिकारी से शरारती तत्वों ने हाथापाई भी की. बाद में दोनों बूथों पर इवीएम मशीन भेजी गयी, लेकिन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों ने मतदान करने से मना कर दिया और पोल नहीं हो सका.
बीच-बीच में प्रधानडीह, मरपोका, ओरखार, लालबाजार, खिजरसोता, बांधी, भलुटांड़, मुधरनी, गिरिबरवाडीह आदि से बोगस पोलिंग व हल्की-फुल्की झड़प की खबरें भी आती रही. कंट्रोल रूम में तैनात खोरीमहुआ एसडीएम भोगेंद्र ठाकुर, निर्वाचन पदाधिकारी सह डीटीओ सदात अनवर, सनि पदाधिकारी सह सीओ अनिल कुमार व उनके सहायकों ने पल-पल की खबर ली और शिकायतों का समाधान करते रहे. थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह व बीडीओ निर्मल कुमार टोप्पो भी क्षेत्र का दौरा कर चुनावी शिकायतों को दूर करने में लगे थे.