मेदिनीनगर : पलामू में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. जिन 16 मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मी भेजे गये थे, वह शुक्रवार की सुबह मेदिनीनगर लौटेंगे. बाकी इलाके से मतदानकर्मी वापस लौटने लगे हैं. बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा किया जा रहा है. पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा व पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने गुरुवार की शाम स्ट्रांग पहुंचे.
उपायुक्त श्री झा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा. इस बार 56 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुछ इलाके से वोट नहीं पड़ने की सूचना है, इस सवाल पर डीसी श्री झा ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी के रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ.
सात मतदान केंद्रों से इवीएम तकनीकी खराबी आने की सूचना थी, जिसे ससमय ठीक कराया गया. तुलनात्मक दृष्टिकोण से पिछले 2009 के चुनाव से इस बार वोट के प्रतिशत में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. मालूम हो कि पिछले लोकसभा के चुनाव में 2009 में 46 प्रतिशत मतदान हुआ था. एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर शांति व निष्पक्षपूर्ण वातावरण मतदान संपन्न हुआ. सभी केंद्रों पर जरूरत के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था करायी गयी थी.
टीम भावना और सभी कर्मियों की सक्रियता से ही शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. जो मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर से भेजे गये थे, उन्हें शुक्रवार को लाया जायेगा. इसके पूर्व डीसी और एसपी ने चुनाव के दौरान शहर का भ्रमण किया.चलाया गया था अभियान : पलामू में वोट का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया गया था.