31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा जिले में 65 फीसदी वोट पड़े

गढ़वा : पलामू संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार को हुए मतदान में गढ़वा जिले में लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में इस बार 60 प्रतिशत मतदान हुए. इस संबंध में पत्रकार वार्ता में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने मतदान समाप्ति के बाद कहा […]

गढ़वा : पलामू संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार को हुए मतदान में गढ़वा जिले में लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में इस बार 60 प्रतिशत मतदान हुए. इस संबंध में पत्रकार वार्ता में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने मतदान समाप्ति के बाद कहा कि जिले के कुल 896 बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से भयमुक्त वातावरण में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

उन्होंने कहा कि मात्र नौ बूथों पर इवीएम में तकनीकी त्रुटि के कारण लगभग 20 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद आज कुल 767 मतदान केंद्रों के इवीएम मेदिनीनगर स्थित वज्रगृह में भेज दिया जायेगा. लेकिन सुदूरवर्ती इलाकों के 129 बूथों के इवीएम शुक्रवार को वज्रगृह भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि भंडरिया प्रखंड के पांच बूथ के मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से इवीएम के साथ भेजा जा चुका है. इनमें मदगड़ी के दो व तुरेर, कुटकू तथा सनेया मतदान केंद्र शामिल है.

उन्होंने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए उनके सफल प्रयास से पहली बार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 60 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पूर्व के मतदान से काफी अधिक रहा है. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर उन्होंने सभी मतदानकर्मियों, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित आम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. डीसी ने कहा कि अंतिम प्रतिवेदन आने तक मतदान का प्रतिशत जिले में बढ़ सकता है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें