रांची: झारखंड में आज प्रथम चरण के चुनावों के दौरान चार लोकसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ.राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया की सूचना के अनुसार आज मतदान के निर्धारित समय शाम चार बजे तक कुल 58. 3 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. झारखंड की कुल चार लोकसभा […]
रांची: झारखंड में आज प्रथम चरण के चुनावों के दौरान चार लोकसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ.राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया की सूचना के अनुसार आज मतदान के निर्धारित समय शाम चार बजे तक कुल 58. 3 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.
झारखंड की कुल चार लोकसभा सीटों के लिए कुल दस जिलों में हो रहे मतदान की शाम चार बजे तक की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह में सर्वाधिक 65. 25 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.इसके अलावा गढवा में 62. 77, लोहरदगा में 63. 5 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.
झारखंड की कुल चार लोकसभा सीटों के लिए कुल दस जिलों में हुए मतदान की तीन बजे तक की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोडरमा में 55. 28 प्रतिशत, गिरिडीह में 53. 62 प्रतिशत, लोहरदगा में 54 प्रतिशत, चतरा में 42. 53, पलामू में 47, लातेहार में 51, गढवा में 52. 34, रांची में 52. 40, हजारीबाग में 52 और गुमला में 50. 20 प्रतिशत मतदान हुआ है.
कल रात और आज सुबह की छिटपुट हिंसा के अलावा राज्य के किसी भी भाग से मतदान के दौरान हिंसा की भी खबर नहीं है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चुनावों के दौरान अब तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सिर्फ चतरा लोकसभा क्षेत्र के निकट लातेहार में माओवादियों ने कल रात लोगों को डराने के लिए बारुदी सुरंगों में विस्फोट किया जिसके बाद सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई लेकिन मौके से भाग निकले.इसके अलावा एक मतदाता की लोहरदगा के बूथ संख्या 138 पर एक बूथ अधिकारी से झडप हो गयी जिसमें चाकू से हमले में बूथ अधिकारी घायल हो गया. इस झडप के कारणों का पता नहीं चल सका है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुबह सात बजे प्रारंभ हुए मतदान में सबसे अधिक तीन बजे तक कोडरमा, लोहरदगा और गिरिडीह में लगभग 55, 54 एवं 54 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.
झारखंड के चारों लोकसभा क्षेत्रों में माओवादियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान के बावजूद दिन चढने के साथ साथ मतदाताओं की लंबी कतारें लगती गयीं. मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. एक अन्य घटना में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले गुमला में चुनाव ड्यूटी में तैनात आइआरबी के एक जवान विकास तिवारी ने अपने तीन अपने तीन साथियों की अपने हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये.
पलामू के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि बाद में उसने पलामू में पुलिस के सामने अपने हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. उसकी इस हरकत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.