घटना बुधवार की देर रात करीब 2.30 बजे की है. घटना के दौरान पीसीआर 13 में तैनात पुलिसकर्मी गश्ती पर थे. पुलिस ने चोरों द्वारा फेंक गये पांच झोला कपड़ा, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और मॉनिटर सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस को चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है.
Advertisement
सेक्टर-2 : पुलिस को देखते ही सामान फेंक कर भाग गये चोर
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित रंगोली कलेक्शन दुकान में बुधवार की रात चोरी हो गयी. भागने के दौरान पुलिस पर नजर पड़ते ही चोर शहीद मैदान के पास सीसीटीवी कैमरा व अन्य सामान छोड़ कर भाग गये. घटना बुधवार की देर रात करीब 2.30 बजे की है. घटना के दौरान पीसीआर […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित रंगोली कलेक्शन दुकान में बुधवार की रात चोरी हो गयी. भागने के दौरान पुलिस पर नजर पड़ते ही चोर शहीद मैदान के पास सीसीटीवी कैमरा व अन्य सामान छोड़ कर भाग गये.
फुटेज के अनुसार, एक युवक दुकान के अंदर चोरी करते दिखायी पड़ रहा है. उसके बारे में पुलिस जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने बताया कि दुकान के अंदर चोर ऊपर का शीट काट कर घुसे थे. दुकान से चोरों ने 30 हजार रुपये नकद, कपड़ा व सीसीटीवी की चोरी की थी. चोरी के बाद चारों चोरों की नजर जब पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों पर पड़ी, तब वे भागने लगे. पीछा करने पर चोर शहीद मैदान के पास सामान फेंक कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले. पुलिस ने चोरों का एक चप्पल और साइकिल भी बरामद की है. गुरुवार को बरामद सामान की जांच डॉग स्क्वायड से करायी गयी, लेकिन चोरों के बारे सुराग नहीं मिला. मामले में सेक्टर दो ई टाइप क्वार्टर निवासी दुकान संचालक राजेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement