रांची: गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित गुरदरी पिकेट में इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के जवान विकास तिवारी ने ड्यूटी पर तैनात अन्य जवानों पर फायरिंग कर दी.
घटना में एएसआइ रतन कुमार और हेड कांस्टेबुल शंभु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सिपाही चंदन कुमार देव की अस्पताल ले जाये जाने के दौरान मौत हो गयी. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आइजी अनुराग गुप्ता ने बताया : घटना रात करीब आठ बजे की है. उन्होंने बताया : घटना रात के करीब आठ बजे की है. सिपाही विकास तिवारी हथियार और कारतूस लेकर फरार हो गया है. वह जंगल की ओर गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
रांची से भेजी गयी टीम : खबर मिली है कि सिपाही विकास तिवारी बहन की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिलने के कारण परेशान रह रहा था. माना जा रहा है कि इसी कारण उसने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमला एसपी भीमसेन टूटी गुरदी पिकेट पहुंचे. जैप के एडीजी कमल नयन चौबे ने बताया : घटना की सूचना मिलने के बाद रांची से अधिकारियों की टीम को गुरदरी पिकेट भेजा गया है. टीम घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी गुमला पहुंचने को कहा गया है.