23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनकर्मियों पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गये पत्थर माफिया

रंका : रंका थाना क्षेत्र के बेलवादामर गांव में पत्थर लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने को लेकर पत्थर माफिया व उसके कुछ लोगों ने मिलकर पश्चिमी रेंज के वनपाल परमवीर राम सहित आठ वनरक्षियों पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले जाने में सफल रहे. घटना सोमवार सुबह दस बजे की है. […]

रंका : रंका थाना क्षेत्र के बेलवादामर गांव में पत्थर लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने को लेकर पत्थर माफिया व उसके कुछ लोगों ने मिलकर पश्चिमी रेंज के वनपाल परमवीर राम सहित आठ वनरक्षियों पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले जाने में सफल रहे. घटना सोमवार सुबह दस बजे की है. हमले में वनपाल परमवीर राम, वनरक्षी रामेश्वर दूबे, शंभुनाथ तिवारी, विजय राम, प्रभु उरांव, विनित कुमार सिंह, विजय सिंह, गौतम सागर टोप्पो व चालक विजय सिंह घायल हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घटना में वनरक्षी प्रभु उरांव एवं विनीत कुमार सिंह को गंभीर चोटें लगी हैं.

पत्थर माफियाओं ने सरकारी पिकअप वैन का शीशा भी तोड़ दिया. घटना के बाद वनपाल व वनरक्षियों ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर ट्रैक्टर मालिक व बाहोकुदर निवासी मुमताज अंसारी, चालक सुरेश भुइयां सहित 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वनपाल एवं वनरक्षी अवैध रूप से पत्थरों के खनन की गुप्त सूचना पर बेलवादामर गांव पहुंचे थे.

वहां पहुंचने पर बेलवादामर सुरक्षित वन सीमा क्षेत्र से बिना नंबर प्लेट के एक ट्रैक्टर पर पत्थर लोड देख कर उन्होंने रोका. इस पर चालक वनकर्मियों को देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. तब वनकर्मी एक चालक के सहारे ट्रैक्टर को वन विभाग कार्यालय ले जाने लगे. इसी बीच ट्रैक्टर मालिक मुमताज अंसारी व 25-30 ग्रामीण आ धमके. उन्होंने आते ही वनकर्मियों पर हमला बोल दिया. पहले पत्थर से वार किया, फिर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान जब्त किये गये ट्रैक्टर लेकर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें