पुलिस ने बिट्टू सिंह के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला. उनलोगोें ने कोतवाली पुलिस को बताया कि बिट्टू सिंह पहले कुख्यात अपराधी संदीप थापा के लिए काम करता था, लेकिन किसी बात को लेकर संदीप थापा से उसकी अनबन हो गयी, तो उसने अपना गिराेह बना लिया और खुद रंगदारी मांगने लगा. उनलोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि हरमू रोड के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान शिव एजेंसी में दहशत फैलाने के लिए उनलोगों ने ही गोली चलायी थी. वे लोग अपराधी लव कुश की तरह रंगदारी वसूलना चाहते है़ं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान शिव एजेंसी में तीन अपराधियों ने तीन राउंड गोली चलायी थी. दो गोली शोरूम के शीशा पर लगी, जबकि एक गोली मिस फायर कर गयी थी. इस संबंध में संचालक विकास मित्तल के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़