आरोपी के ग्रुप में और कई साइबर अपराधी के शामिल होने की बात सामने आ रही है. जल्द ही सत्यापन कर इन आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि आरोपी के खिलाफ करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Advertisement
करमाटांड़ से मोस्टवांटेड साइबर ठग प्रभु मंडल गिरफ्तार
जामताड़ा: साइबर क्राइम के मामले में जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के फोफनाद गांव से मोस्टवांटेड प्रभु मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पास से एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी समेत कई सामान बरामद किया है. यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ पूज्य […]
जामताड़ा: साइबर क्राइम के मामले में जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के फोफनाद गांव से मोस्टवांटेड प्रभु मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पास से एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी समेत कई सामान बरामद किया है. यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने दी.
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय के निर्देश पर साइबर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव एवं करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा की अगुवाई में थाना क्षेत्र के फोफनाद गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान प्रभु मंडल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से नगद राशि सहित मोबाईल व अन्य सामग्री जब्त किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी प्रभु मंडल सालों से साइबर ठगी कर रहा था. ठगी के पैसे से लाखों रुपये का आलीशान घर बनाया है.
ये सामान हुआ बरामद : एक लाख 80 हजार नगद रुपये, 13 मोबाइल, दो दर्जन से अधिक विभिन्न कंपनी के सिम कार्ड, तीन एटीएम, तीन पासबुक, तीन चेक बुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement