फिलवक्त सिंधिया द्वारा बनाये गये शराब के उपभोक्ता मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लोग हैं, जो नशे की गिरफ्त में है. उनलोगों को बताया जाता है कि शराब सेना के कैंटीन का है. इसलिए शराब भी एक नंबर है और सरकारी दुकान की तुलना में काफी सस्ता भी है. नशा भी तेजी से चढ़ता है. इस बहकावे में आकर लोग शराब पीते हैं. रांची में 18 लोगों की मौत इसी चक्कर में हो गयी. दूसरी ओर करम पूजा और बकरीद के दिन सरकारी शराब दुकानों का बंद रहना भी इसकी एक वजह रहा.
Advertisement
वर्षों से सैन्य बलों के ब्रांड का इस्तेमाल कर अवैध शराब बेच रहे सिंधिया ब्रदर्स
रांची. जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के काराेबारी सिंधिया ब्रदर्स का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. प्रह्लाद सिंधिया, नरेश सिंधिया और मनोज सिंधिया तीनों सगे भाई हैं. इनके द्वारा सैन्य बलों को आपूर्ति किये जानेवाले ब्रांड के नाम पर अवैध शराब बना कर बेचने का गोरखधंधा […]
रांची. जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के काराेबारी सिंधिया ब्रदर्स का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. प्रह्लाद सिंधिया, नरेश सिंधिया और मनोज सिंधिया तीनों सगे भाई हैं. इनके द्वारा सैन्य बलों को आपूर्ति किये जानेवाले ब्रांड के नाम पर अवैध शराब बना कर बेचने का गोरखधंधा 2005 से ही चल रहा है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में दर्ज मामले यही बता रहे हैं.
कई जिलों में होती है सप्लाई
सिंधिया ब्रदर्स रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का धंधा करते हैं. जबकि शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को रखने के लिए गोदाम नगड़ी थाना क्षेत्र में बनाये हुए हैं. पिछले दिनों उत्पाद विभाग की छापेमारी में यह बात सामने अायी थी. पुलिस के मुताबिक रांची से बननेवाला अवैध शराब रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, पलामू, खूंटी, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, लोहरदगा, चाईबासा, चतरा और कोडरमा आदि क्षेत्रों में चोरी-छिपे सप्लाई होती रही है.
अवैध शराब के साथ सिंधिया का पूर्व चालक गिरफ्तार
रांची. डोरंडा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार प्रकाश बहादुर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से आठ बोतल शराब बरामद किया था. वह घाघरा का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार प्रकाश बहादुर पूर्व में शराब कारोबारी प्रह्लाद सिंधिया का चालक के रूप में काम कर चुका है. लेकिन चालक की नौकरी छोड़ने के बाद वह अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करने लगा.
20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
रांची. गोंदा थाना की पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार रमेश बेदिया को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया था. वह धावानगर का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार रमेश बेदिया द्वारा अवैध तरीके से महुआ शराब बेचने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.
उत्पाद विभाग में दर्ज ये मामले कोर्ट में लंबित
इएक्स 145/05, इएक्स 19/06, इएक्स 41/07, इएक्स 114/07, इएक्स 104/07, इएक्स 84/07, इएक्स 83/08, इएक्स 11/08, इएक्स 120/08, इएक्स 108/09, इएक्स 34/10 और इएक्स 35/10. इसके अलावा 14 सितंबर 2010, 15 मार्च 2011 और 31 मई 2011 को दर्ज मामले शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement