23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रह्लाद सिंधिया व सौरभ साहू है अवैध शराब का सप्लायर

रांची : नामकुम के पुराने शराब माफिया प्रह्लाद सिंधिया और हटिया के सौरभ साहू ने हाल के दिनों में नकली शराब का उत्पाद बढ़ा दिया है. दोनों शराब माफिया नकली शराब को सेना की शराब बता कर कम कीमत पर राजधानी के होटलों और ढाबा में सप्लाई करते हैं. वर्तमान में प्रह्लाद सिंधिया ने नकली […]

रांची : नामकुम के पुराने शराब माफिया प्रह्लाद सिंधिया और हटिया के सौरभ साहू ने हाल के दिनों में नकली शराब का उत्पाद बढ़ा दिया है. दोनों शराब माफिया नकली शराब को सेना की शराब बता कर कम कीमत पर राजधानी के होटलों और ढाबा में सप्लाई करते हैं. वर्तमान में प्रह्लाद सिंधिया ने नकली शराब तैयार करने में अपने पुत्र तरुण को लगा रहा है. टैंकर से विभिन्न स्थानों पर जो स्प्रिट की सप्लाई होती है, उस टैंकर के चालक और खलासी से सेटिंग कर प्रह्लाद सिंधिया और सौरभ साहू उसमें केमिकल मिला कर नकली शराब तैयार करते हैं. इसके बाद शराब को बोतल में भर कर विभिन्न ब्रांड का रैपर लगा कर सप्लाई करते हैं. शराब की सप्लाई फलों की पेटी में भर कर की जाती है, ताकि चेकिंग के दौरान शराब नहीं पकड़ा जाये.
प्रह्लाद सिंधिया ने हाल के दिनों में पर्व व त्योहार के देखते हुए अधिक मात्रा में शराब का उत्पाद कराया था. अधिकांश मात्रा वह बाजार में सप्लाई कर चुका है. वहीं साैरभ साहू झारखंड के विभिन्न होटलों और ढाबा के अलावा बाहर भी नकली शराब की सप्लाई करता है. हाल के दिनों में तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने वहां से लाखों रुपये की नकली शराब बरामद किया था. हालांकि सौरभ साहू को पुलिस नहीं पकड़ पायी थी.
ज्ञात हो कि मंगलवार को डोरंडा पुलिस ने नकली शराब बेचने के आरोप में उमेश गुरूंग, इंद्रभान थापा और जैप के हवलदार गौतम थापा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उमेश ने बताया कि उसके पास नामकुम के शराब माफिया प्रह्लाद सिंधिया के लोग कम कीमत पर शराब पहुंचने का काम करते थे, जिसे वह ऊंचे दाम पर लोगों को बेचने का काम करता था. उमेश ने बताया कि प्रह्लाद सिंधिया नामकुम में नकली शराब तैयार कर डोरंडा में शराब बेचने वालों तक पहुंचाने का काम करता है. उसने प्रह्लाद सिंधिया के पुत्र तरुण का नाम भी पुलिस को बताया था. मामला दर्ज कर तरुण की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
प्रह्लाद सिंधिया को कैसे मिली जमानत?
रांची. अवैध शराब कारोबारी प्रह्लाद सिंधिया और नरेश सिंधिया को 20 जून को नामकुम के जोरार से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद भी इन्हें जमानत मिल गयी. रांची पुलिस प्रशासन ने इनके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने का प्रयास नहीं किया. इस मामले को उत्पाद सचिव अविनाश कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने विधि सचिव से बात की. उनसे आग्रह किया कि वे पूरे प्रकरण को देखें कि आखिर किस वजह से दोनों को चंद दिनों में ही जमानत मिल गयी. इसमें रांची पुलिस प्रशासन और एपीपी की कार्रवाई को भी देखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें