इसी बात को लेकर इंस्पेक्टर व अंगरक्षक के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गयी. इस बीच अंगरक्षक ने अपने कार्बाइन से हवा में गोली चला दी. मालूम हो कि बैजनाथ राम के परिजन राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए यहां ट्रेन पकड़ने आये थे. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी व पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. उधर, श्री राम व उनके परिजन ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
Advertisement
रांची रेलवे स्टेशन पर बैजनाथ राम के अंगरक्षक का दुस्साहस, हेल्थ इंस्पेक्टर ने रैपर फेंकने से मना किया, तो अंगरक्षक ने चला दी गोली
रांची : पूर्व विधायक बैजनाथ राम के अंगरक्षक ने बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन परिसर में शाम साढ़े पांच बजे के करीब गोली चला दी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार बैजनाथ राम का 16-17 वर्षीय पोता रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बिस्कुट का रैपर इधर-उधर फेंक रहा था. रेलवे के […]
रांची : पूर्व विधायक बैजनाथ राम के अंगरक्षक ने बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन परिसर में शाम साढ़े पांच बजे के करीब गोली चला दी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार बैजनाथ राम का 16-17 वर्षीय पोता रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बिस्कुट का रैपर इधर-उधर फेंक रहा था. रेलवे के हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने उसे ऐसा करने से मना किया.
हेल्थ इंस्पेक्टर को चोट लगी : तू-तू-मैं-मैं के बीच राजेश कुमार के साथ अंगरक्षक की हाथापाई भी हुई. बंदूक लेकर अंगरक्षक विजय कुमार रजक ने उन्हें दौड़ाया अौर उनकी पिटाई की. इससे उन्हें चोट लग गयी. किसी तरह बीच-बचाव कर ट्रेन को तय समय पर रवाना किया गया. इस संबंध में जीआरपी में बैजनाथ राम के अंगरक्षक के खिलाफ रेलवे की अोर से मामला दर्ज कराया गया है़ हालांकि प्राथमिकी में बैजनाथ राम के पोता के बारे में कोई उल्लेख नहीं है़ इधर, घटना के बाद आरपीएफ के डीएसपी ने भी मामले की जांच की और कहा कि यह गंभीर मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement